ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कैमरन बैनक्रॉफ्ट द्वारा बॉल टेंपरिंग (गेंद से छेड़छाड़) की घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैच जीतने के लिए इस तरह की घटना बेहद ही शर्मनाक है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक एक ऑस्ट्रेलियाई न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही। क्लार्क ने कहा कि ये पूरी तरह से बेईमानी है। टीम ने पहले से प्लान बनाया कि हम ऐसा करेंगे, जिससे मैच जीत सकें। मैं हैरान हूं कि इस तरह की बात सोची भी गई। उन्होंने कहा कि वे इस बात से दुखी हैं कि सीनियर सदस्यों ने टीम के एक युवा खिलाड़ी से ऐसा करने को कहा। क्लार्क ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि अगर लीडरशिप ग्रुप ने ऐसा करने का फैसला किया तो उन्होंने एक ऐसे युवा खिलाड़ी से ऐसा करने को कहा जो कि महज अपना 8वां टेस्ट मैच खेल रहा है। एक लीडर होने के नाते आप किसी भी खिलाड़ी को ऐसा कुछ करने के लिए नहीं कह सकते हैं जो कि आप खुद ना करना चाहते हों। क्लार्क ने आगे ये भी कहा कि अगर आप स्टीव स्मिथ को लेकर कोई कड़ा फैसला लेते हैं तो फिर पूरे मैनेजमेंट के खिलाफ भी कार्रवाई करनी होगी क्योंकि इसमें सभी शामिल थे। क्लार्क ने कहा कि अगर किसी टीम को हराने के लिए हम बेईमानी कर रहे हैं तो ये हमारे खेल के लिए काफी गंभीर समस्या है। गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी कैमरन बैनक्राफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाए गए। किसी पीली चीज से वो गेंद को रगड़ रहे थे, उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई।दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने स्वीकार किया कि उन्होंने बॉल टेंपरिंग की है और स्टीव स्मिथ को भी इस बारे में पता था।