ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ ब्रैड हॉज ने अपने गलत व्यवहार के लिये टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तमाम देशवासियों से मांगी है। जहां उन्होंने कोहली की चोट को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर डाली थी। जिसके बाद अब उन्होंने अपने इस गलत आचरण पर अफ़सोस ज़ाहिर किया है। आपको बता दें कि ब्रैड हॉज ने कहा था कि आप सोचेंगे कि आपका कप्तान मैदान में जाए और लड़ाई करके जीत दर्ज करे। आप खिलाड़ी होने के नाते उम्मीद करेंगे कि वह गंभीर रूप से चोटिल हो। जिसके बाद गुरुवार की सुबह उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिये अपने इस विवादित ट्वीट को लेकर सफाई पेश की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा "एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में जिसने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है, मैं जानता हूँ कि इसका क्या मतलब है, यह एक खिलाड़ी के लिये आला दर्जे का काम है" "इसको ध्यान में रखते हुए, मैं भारतीय क्रिकेट टीम, भारतीय फैंस, भारतीय लोगों और विशेष रूप से कोहली से अपनी पिछली टिप्पणियों के लिये माफ़ी मांग रहा हूँ, मेरा इरादा किसी को हानि पहुँचाना या किसी का दिल दुखाना नहीं था": ब्रैड हॉज साथ ही उन्होंने लिखा "देश के हर नागरिक और क्रिकेट के हर फैन को परेशान होने का अधिकार है, जिस देश ने मुझे इतनी ख़ुशी दी है मैं उस देश के लिये बेहद क्षमाशील हूँ, साथ ही कोहली मेरे प्रेरणादायक हैं, जिनकी में बहुत इज्ज़त करता हूँ" बताते चलें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्पन्न हुई टेस्ट सीरीज के रांची टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए थे। जहां सीमा रेखा पर फील्डिंग करते हुए उनके कंधे में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह धर्मशाला टेस्ट में नहीं खेल सके थे। उसके बाद अब उनके आईपीएल में खेलने को लेकर भी संदेह बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया टीम के 42 वर्षीय पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रैड हॉज आईपीएल की टीम गुजरात लायंस के कोच हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं और उन्होंने अपनी इस टीम को जादुई बल्लेबाज़ी की बदौलत बहुत सारे मैचों में जीत भी दिलाई है।