पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बॉब हालैंड का 70 साल की उम्र में निधन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर बॉब हॉलैंड का निधन हो गया है। वो 70 साल के थे और पिछले कुछ समय से ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे। रविवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार रात उनके सम्मान में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान मार्क टेलर ने एक समारोह का आयोजन किया था। बॉब हॉलैंड उस वक्त भी काफी ज्यादा बीमार थे लेकिन उन्होंने हॉस्पिटल जाने से मना कर दिया और सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। उनके बेटे के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार रात अपने पुराने दोस्तों के साथ खाना खाया और उनके साथ काफी अच्छा समय बिताया। शायद ये उनके जीवन का सबसे अच्छा समय था, जब वो अपने पुराने साथी खिलाड़ियों से मिले।बॉब के बेटे ने बताया कि उस रात वो काफी खुश लग रहे थे लेकिन फिर अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई। आपको बता दें बॉब ने 32 साल की उम्र में अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेला था। 1984 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गाबा में उन्होंने 38 साल की उम्र में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था। इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज में ही हॉलैंड ने 144 रन देकर 10 विकेट झटके। बॉब हॉलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 11 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 34 विकेट चटकाए। उन्होंने एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा दो बार किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रंखला में भी उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 174 रन देकर 10 विकेट झटके थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए थे। वहीं उन्होंने 2 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले थे। बॉब हॉलैंड ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ साल 1986 में खेला था। उस मैच में उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का विकेट निकाला था जो कि उस वक्त 172 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं अपना आखिरी एकदिवसीय मैच उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।