जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का उप कप्तान बनाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई है। पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बुमराह को उप कप्तान बनाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का ऐलान हो गया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस टूर से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया, जबकि जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा के फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार पिछले कुछ दिनों से किया जा रहा था लेकिन वह फिट नहीं हो पाए और अब केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका में टीम को लीड करेंगे।
बुमराह को उप कप्तान बनाने का फैसला सही है - एमएसके प्रसाद
एमएसके प्रसाद ने पीटीआई से बातचीत में बुमराह को उप कप्तान बनाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जसप्रीत बुमराह काफी समझदार इंसान हैं तो इसलिए उनको इसका ईनाम मिलना चाहिए था। मुझे ये फैसला काफी अच्छा लगा। अगर एक तेज गेंदबाज तीनों ही प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है तो फिर उसे कप्तान क्यों ना बनाया जाए। जब तक आप उन्हें लीडरशिप ग्रुप में मौका नहीं देंगे तब तक आपको कैसे पता चलेगा कि बुमराह के अंदर कितनी काबिलियत है। ये सिर्फ एक सीरीज की बात थी, इसलिए फैसला लेना काफी आसान रहा होगा। अगर रोहित और राहुल दोनों ही उपलब्ध ना होते तो फिर चीजें कप्तानी को लेकर काफी अलग हो सकती थीं।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम इस प्रकार है
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पन्त, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।