पूर्व क्रिकेटर फ़िकरे क्रोकवेल की रहस्मयी मौत

क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे हादसे हुए हैं जिन्हें देखकर सब दंग रह गए होंगे। उनमें से कुछ जानलेवा भी हुए हैं और कुछ साधारण हादसे। पर जब भी क्रिकेट के इस मैदान पर इस तरह की चीज़ें होती हैं उन्हें देखकर या सुनकर काफी अफसोस होता है। अगर आपको याद हो तो कुछ साल पहले मैदान पर ही बल्लेबाज़ी के दौरान ओस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज़ फिल ह्यूज़ की सिर में गेंद लगने से आकस्मिक मौत हो गई थी। ऐसा ही कुछ हादसा हाल ही में एक पूर्व बरमूडा क्रिकेटर फ़िकरे क्रोकवेल के साथ हुआ जिसने समर्थकों का दिल दहला दिया। सोमबार सुबह पेम्ब्रोक परिश में इस विकेट कीपर बल्लेबाज़ को रहस्मय रूप में मरा हुआ पाया गया। रिपोर्ट के अनुसार ये हादसा उडलैंड्स रोड में करीब 3 बजे सुबह के आस पास हुआ। 30 वर्षीय इस खिलाड़ी को किंग एडवर्ड vii मेमोरियल अस्पताल ले जया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत घातक चोटों की वजह से हुई है। उसी इलाके से एक और हमले के शिकार व्यक्ति को लोकल पुलिस ने बरामद किया जो बिल्कुल क्रोकवेल की तरह ही घायल था। इस हादसे पर बरमूडा क्रिकेट बोर्ड ने कहा “ये बोर्ड फ़िकरे क्रोकवेल को खोकर काफी दुखी है। और ऐसे बुरे वक़्त में हमारी सहानुभूति और संवेदना क्रोकवेल के परिवार के साथ है”। अब लोकल पुलिस ये जांच कर रही है कि क्या ये दोनों हमले एक ही व्यक्ति ने किए हैं, और क्या इन हमलों का आपस में कोई मेल है? आपको बता दें कि क्रोकवेल ने अपने देश के लिए 2009 से 2012 के बीच 2 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने अपने दोनों वनडे साल 2009 के वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर्स में दक्षिण अफ्रीका में खेला था, जबकि दाए हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अपना आख़िरी अंतर्राष्ट्रीय मैच साल 2012 टी20 के रूप में यूएई में खेला था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications