N Jagadeesan hits 6 consecutive fours in one over: भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में आईपीएल का रंग खिलाड़ियों पर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जहां 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर की 6 गेंद में लगातार 6 चौके लगाने का कमाल किया है।
जी हां... भारत में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है, जिसमें इस समय प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेले जा रहे हैं। जहां 9 जनवरी (गुरुवार) को खेले जा रहे मैचों में तमिलनाडु के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीसन ने कमाल कर दिखाया है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने धमाकेदार अंदाज में बैटिंग करते हुए एक ओवर में लगातार 6 चौके जड़ दिए।
CSK के पूर्व खिलाड़ी एन जगदीसन का कमाल
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रह चुके जगदीसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। राजस्थान के खिलाफ जगदीसन ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की और पारी के दूसरे ही ओवर में लगातार 6 चौके लगाए। राजस्थान की टीम को 267 रन के स्कोर पर रोकने के बाद तमिलनाडु की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। पारी की शुरुआत करने एन जगदीसन और तुषार रहेजा उतरे। जगदीसन के सामने पारी का दूसरा ओवर राजस्थान के तेज गेंदबाज अमन सिंह शेखावत लेकर आए। उन्होंने पहली ही गेंद वाइड डाली जो चौके के लिए चली गई। 5 रन अतिरिक्त के रूप में आने के बाद इस ओवर की 6 गेंद में जगदीसन ने धमाकेदार शॉट खेले और लगातार 6 चौके जड़ दिए। इस तरह ओवर में कुल 29 रन आए।
राजस्थान को 267 रन के स्कोर पर कर दिया ढेर
इस मैच की बात करे तो राजस्थान की टीम टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी। लेकिन राजस्थान का पूरी पारी 47.3 ओवर में 267 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। जिसमें ओपनर बल्लेबाज अभिजीत तोमर ने 111 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान महिपाल लोमरोर ने 60 रन बनाए। इसके जवाब में तमिलनाडु की टीम खबर लिखे जाने तक 3 विकेट पर 133 रन बना चुकी है। एन जगदीसन ने 52 गेंदों में 65 रन बनाए।