PSL 2025: CSK के पूर्व खिलाड़ी की धुआंधार पारी गई बेकार, मोहम्मद रिजवान की टीम ने खोला जीत का खाता

PSL 2025, Sam Billings, Multan Sultans vs Lahore Qalandars, Mohammad Rizwan
आउट होकर पवेलियन जाते हुए सैम बिलिंग्स (Photo Credit: X/@thePSLt20)

Multan Sultans vs Lahore Qalandars 12th Match PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में 22 अप्रैल को सीजन का 12वां मैच मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुल्तान सुल्तांस के सामने लाहौर कलंदर्स ने चुनौती पेश की लेकिन जीत हासिल करने में सफलता नहीं मिली। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान की टीम ने हाई स्कोरिंग मैच में 33 रनों से जीत दर्ज की और सीजन में लगातार तीन हार के बाद पहली जीत का स्वाद चखा। पहले खेलते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 228/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में लाहौर कलंदर्स पूरे ओवर खेलकर 195/9 का ही स्कोर बना पाई।

Ad

यासिर खान और इफ्तिखार अहमद ने मचाया कोहराम

मुल्तान सुल्तांस ने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी शुरुआत जबरदस्त रही। उस्मान खान और कप्तान मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी ने 7.1 ओवर में 89 रन जोड़कर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। रिजवान ने 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। यहां से यासिर खान-उस्मान खान की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। उस्मान ने 24 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया। यासिर शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 44 गेंदों में छह चौके और छह छक्कों की मदद से 87 रनों की धुआंधार पारी खेली। एश्टन टर्नर ने 15 और माइकल ब्रेसवेल 9 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी के ओवरों में इफ्तिखार अहमद का तूफानी अंदाज देखने को मिला, जिन्होंने 18 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 40 रन बनाए। लाहौर कलंदर्स की तरफ से रिषद होसैन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

सैम बिलिंग्स और सिकंदर रजा का प्रयास गया बेकार

लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर कलंदर्स की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही और टीम ने चौथे ओवर में ही 38 के स्कोर पर मोहम्मद नईम (11) का विकेट गंवा दिया। फखर जमान ने कुछ बड़े शॉट खेले लेकिन वह भी 14 गेंदों में 32 रन बनाकर चलते बने। अब्दुल्लाह शफीक ने 18 और डैरिल मिचेल ने 19 रन बनाए। गिरते विकेटों के बीच सैम बिलिंग्स (CSK के पूर्व खिलाड़ी) ने काउंटर अटैक किया और 23 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। लोअर ऑर्डर से सिकंदर रजा ने भी 27 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हुए। मुल्तान सुल्तांस की तरफ से उबैद शाह को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications