CSK के लिए खेल चुके खिलाड़ी को मिल सकती है नई भूमिका, कोच के रूप में आएंगे नजर?

wriddhiman saha, csk, bengal under-23 team
साहा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी (Pc: IPL)

Wriddhiman Saha in Race of Bengal Team Coach: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने इसी साल जनवरी में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। रिटायरमेंट के 6 महीने के अंदर ही साहा बतौर कोच अपनी दूसरी इनिंग शुरू करने की तैयारी में हैं। दरअसल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने उन्हें अंडर-23 राज्य टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने में रुचि दिखाई है।

Ad

40 वर्षीय CSK के पूर्व खिलाड़ी साहा ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बंगाल टीम के सफर के खत्म होने के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब साहा की फिर से टीम में वापसी हो सकती है, लेकिन खिलाड़ी नहीं बल्कि कोच के रूप में। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, बंगाल के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला सीनियर टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे, जबकि पूर्व ऑफ-स्पिनर सौराशीष लाहिड़ी अंडर-19 टीम को कोचिंग देंगे।

Ad

ऋद्धिमान साहा बन सकते हैं बंगाल टीम के कोच

CAB के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि CAB के वरिष्ठ अधिकारी अगले सप्ताह तक विभिन्न टीमों के लिए सभी उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लेंगे। जाहिर है कि ऋद्धि (ऋद्धिमान साहा) से इस बारे में चर्चा की गई है और अंतिम निर्णय अगले सप्ताह लिया जाएगा। सौरव गांगुली और पंकज रॉय के अलावा, वह बंगाल से सबसे बड़ा नाम हैं जिन्होंने 40 टेस्ट मैच खेले हैं।'

सूत्र ने आगे कहा, 'इतने लंबे समय तक शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेलने का उनका अनुभव बंगाल क्रिकेट की अगली पीढ़ी के लिए बेहद फायदेमंद होगा। सहा पहले से ही कोचिंग सेंटर्स की एक श्रृंखला चला रहे हैं और वह जूनियर्स के लिए एक सक्रिय और समर्पित कोच रहे हैं। उन्हें कोचिंग का जुनून है। उम्मीद है कि वह इसके लिए तैयार होंगे।'

ऋद्धिमान साहा के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

40 वर्षीय साहा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 40 टेस्ट और 9 वनडे खेले। टेस्ट में उन्होंने 29 से ऊपर की औसत से 1353 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में साहा के नाम सिर्फ 41 रन दर्ज हैं। घरेलू क्रिकेट में इस प्लेयर के आंकड़े बेहद शानदार रहे हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट को मिलकर 7000 से अधिक रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications