दिल्ली के नामी खिलाड़ी संजय डोबाल का कोरोना से हुआ निधन

 संजय डोबाल
संजय डोबाल

Ad

दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर संजय डोबाल की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो गई। संजय डोबाल दिल्ली के लिए बतौर ऑल राउंडर खेले थे। संजय डोबाल की उम्र 53 साल थी। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। उनका बड़ा बेटा सिद्धार्थ प्रथम श्रेणी क्रिकेटर है। संजय डोबाल को एक सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था।

संजय डोबाल में लक्षण दिखने के बाद उन्हें दिल्ली के बहादुरगढ़ अस्पताल में एक सप्ताह पहले भर्ती कराया गया था। उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें बेहतर सुविधा के साथ द्वारका अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। उनकी प्लाज्मा थैरेपी की गई थी लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ क्योंकि स्थिति काफी बिगड़ गई थी। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए सब बातों का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें: वीरेंदर सहवाग के करियर की 3 बेस्ट पारियों पर एक नजर

संजय डोबाल को लेकर आकश चोपड़ा का बयान

आकाश चोपड़ा ने इस खबर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे क्रिकेट जगत का एक अहम सदस्य हमने खो दिया। यह हैरान और दुखी करने वाला है। संजय डोबाल भाई हमारे बीच नहीं रहे। इस देश में ऐसा कोई क्रिकेटर नहीं है जिसकी उन्होंने मदद नहीं की हो और मुस्कान के साथ। बहुत जल्दी दूर चले गए।मोहम्मद कैफ ने भी संजय डोबाल को एक जाना पहचाना क्लब क्रिकेटर बताते हुए शानदार इंसान भी बताया। मोहम्मद कैफ ने कहा कि संजय भाई एक दोस्त और एयर इण्डिया में मेरे साथी थे। मैं हमेशा उन्हें खुशनुमा और सकारात्मक इंसान के रूप में याद करूँगा।

Ad

दिल्ली क्रिकेट सर्किट में संजय डोबाल को सब जानते थे। वे सोनेट क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते थे। इस क्लब से शिखर धवन, आशीष नेहरा, मनोज प्रभाकर, आकश चोपड़ा और ऋषभ पन्त जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम में आए। वे एयर इण्डिया में काम करते थे और दिग्गजों के साथ अच्छे सम्बन्ध भी उनके थे। वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर आदि दिग्गज खिलाड़ियों के साथ उनके सम्बन्ध थे। गौतम गंभीर ने डोबाल की प्लाज्मा थैरेपी के लिए ट्विटर पर डोनेट करने वालों से अपनी भी की थी।

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications