इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डैरेन गॉफ ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में किस गेंदबाजी लाइन अप के साथ उतरना चाहिए। डैरेन गॉफ ने युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को उनकी जबरदस्त स्पीड की वजह से खिलाने की सलाह दी है।
भारतीय टीम के पास इस वक्त कई बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक और आवेश खान समेत कई गेंदबाज मौजूद हैं। ऐसे में टीम के सामने दुविधा ये होगी कि किन-किन गेंदबाजों का चयन किया जाए।
वहीं डैरेन गॉफ ने मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप में ले जाने का सुझाव दिया है। उन्होंने एक यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'मेरे हिसाब से जसप्रीत बुमराह सभी फॉर्मेट के सबसे बेस्ट गेंदबाज हैं। वो आपके पहले गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर कुमार के पास नई गेंद को स्विंग कराने की कला है। वो जल्दी विकेट निकालना जानते हैं, इसलिए वो भी जाएंगे।'
उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप में खिलाना चाहिए - डैरेन गॉफ
गॉफ ने आगे कहा 'मोहम्मद सिराज के पास भी बेहतरीन पेस है। जब मैंने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करते हुए देखा था तो उनसे काफी प्रभावित हुआ था। इसके बाद आपके पास उमरान मलिक हैं। जो भी गेंदबाज स्पीड से बॉलिंग करता है उसे मेरी टीम में जगह मिलती है। ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर विरोधी टीमों को परेशान करने के लिए आपको उस एक्स्ट्रा पेस की जरूरत पड़ सकती है। हालांकि भारत के पास कई सारे ऑप्शन हैं। मोहम्मद शमी भी आपके पास हैं। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा भी हैं। हालांकि मैं उमरान, सिराज, भुवनेश्वर और बुमराह को खिलाना पसंद करूंगा।'