भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में पहली पारी के बाद 200 रन की बढ़त के बाद मैच पर पकड़ बना ली। राजकोट टेस्ट में काफी रन बनाने वाली मेहमान टीम को यहाँ संघर्ष करना पड़ रहा है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने फाफ डू प्लेसी के बॉल टेंपरिंग मामले को याद दिलाते हुए कहा “इंग्लैंड को मुश्किल स्थिति से बाहर आने के लिए मिंट खाना होगा।“ वॉन ने यह बात अपने एक ट्वीट के जरिये कही।
इसके बाद वॉन ने एक और ट्वीट करते हुए मज़ाकिया अंदाज में कहा “भारत ने बॉल को टर्न काराने के लिए काफी ऊटपटांग किया है।“I tell you what England will have to suck a lot of mints to get out of the this hole .. #INDvENG #??
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 18, 2016
Quite Clearly India must have been putting plenty of Humbugs on the ball today to make it Spin so much .... #???? — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 18, 2016
Advertisement