भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में पहली पारी के बाद 200 रन की बढ़त के बाद मैच पर पकड़ बना ली। राजकोट टेस्ट में काफी रन बनाने वाली मेहमान टीम को यहाँ संघर्ष करना पड़ रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने फाफ डू प्लेसी के बॉल टेंपरिंग मामले को याद दिलाते हुए कहा “इंग्लैंड को मुश्किल स्थिति से बाहर आने के लिए मिंट खाना होगा।“ वॉन ने यह बात अपने एक ट्वीट के जरिये कही।
इसके बाद वॉन ने एक और ट्वीट करते हुए मज़ाकिया अंदाज में कहा “भारत ने बॉल को टर्न काराने के लिए काफी ऊटपटांग किया है।“
वॉन इस प्राकर की बातों से बॉल टेंपरिंग की तरफ संकेत कर रहे थे। गौरतलब है कि हाल ही में पहले ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए होबार्ट टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान फाफ डू प्लेसी पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा है। BBC से बातचीत में वॉन ने कहा “इंग्लैंड के स्पिनर क्षमता के अनुरूप विशाखापट्टनम पिच का उपयोग नहीं कर पाए हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने दिखा दिया कि वे उन पर दबाव बना सकते हैं।“ उन्होंने कहा “इंग्लैंड के गेंदबाज बांग्लादेश दौरे जैसी गेंदबाजी कर रहे हैं जिसमें शॉर्ट गेंदें और फुल टॉस गेंदें देखने को मिल रही है।“ राजकोट में भी उनका यही प्रदर्शन देखने को मिला था लेकिन वहां बल्लेबाजों ने अच्छा स्कोर बनाया हुआ था। भारतीय बल्लेबाजों ने यह दर्शा दिया कि वे इंग्लैंड के गेंदबाजों को और अधिक दबाव में ला सकते हैं।“ इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स और बेयरस्टो ने अच्छी साझेदारी की इस पर वॉन ने इस दोनों की तारीफ की।