इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सबसे अच्छा मैच फिनिशर बताया है। उन्होंने ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में ये बात कही। आजकल माइकल वॉन ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और इसी दौरान एक फैन के सवाल के जवाब में उन्होंने धोनी का नाम लिया।
दरअसल फैन ने पूछा कि वो अपनी सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय एकादश में किस खिलाड़ी को मैच फिनिशर के तौर पर रखना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज माइकल बेवन या फिर महेंद्र सिंह धोनी को। इस सवाल के जवाब में माइकल वॉन ने बिना कोई देर किए तुरंत महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया।
@MichaelVaughan , Who would you prefer in your Odi Team as a finisher? Michael Bevan or MS Dhoni?#AskVaughan
— Sarim Raza Zaidi (@SarimRazaZaidi1) March 2, 2018
गौरतलब है महेंद्र सिंह धोनी अपनी पारी से भारतीय टीम को अब तक कई मैच जिता चुके हैं। कई मौके पर उन्होंने टीम को मुश्किल से निकाला और जीत तक पहुंचाया। धोनी अब तक 318 एकदिवसीय मैचो में 9967 रन बना चुके हैं और 10 हजार रनों के आंकड़े से कुछ ही कदम दूर हैं। उनका औसत 51.37 रहा है जो कि काफी शानदार है क्योंकि धोनी ज्यादातर छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं और यहां से इस तरह की औसत के साथ इतने रन बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए कतई आसान काम नहीं है। धोनी 10 एकदिवसीय शतक और 67 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। बल्लेबाजी के अलावा धोनी ने भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग का जिम्मा भी काफी अच्छे से संभाला है और अब तक वनडे क्रिकेट में 297 कैच और 107 स्टंपिंग कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ माइकल बेवन की अगर बात की जाए तो अपने समय के वो दिग्गज खिलाड़ी थे। 232 वनडे मैचो में उन्होंने 6912 रन बनाए थे और इस दौरान उनका भी औसत 53.58 का रहा था। उन्होंने भी अपनी बल्लेबाजी से कंगारु टीम को कई मैचो में जीत दिलाई थी। इसलिए उनको दुनिया के महानतम बल्लेबाजों की श्रेणी में जगह दी जाती है। Published 03 Mar 2018, 19:24 ISTDhoni ... #NoBrainer https://t.co/0CieiOs5Yl
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 2, 2018