इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डग इंसोल का हुआ निधन

Rahul

पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज डग इंसोल का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इंसोल ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और टेस्ट व काउंटी क्रिकेट बोर्ड में चयनकर्ता और चेयरमैन के रूप में काम किया, साथ ही उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 25 हजार से ज्यादा रन बनाये है। डग इंसोल ने इंग्लैंड के लिए 9 अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच भी खेले हैं। एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए वह एक कामयाब कप्तान, चेयरमैन और अंत में अपने निधन से पहले अध्यक्ष के रूप में अच्छा कार्य किया। साल 1990 में एसेक्स से पहले वह कैम्ब्रिज क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी करते थे। एसेक्स क्रिकेट क्लब ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि बड़े दुःख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के पूर्व कप्तान, चेयरमैन और अध्यक्ष डग इंसोल अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। देर रात उनका 91 वर्ष की आयु में अपने घर में देहांत हो गया है। डग इंसोल एसेक्स क्रिकेट क्लब के लिए एक बेहतरीन ख़िलाड़ी थे साथ ही उन्होंने एक अधिकारी के रूप में एसेक्स क्रिकेट लिए अपने कार्य को बखुबी से निभाया था। क्लब में उन्हें 'मिस्टर एसेक्स' के नाम से जाना जाता हैं। डग इंसोल ने साल 1950 में वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था। अगले कुछ समय के लिए वह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए शानदार ख़िलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आये। 1956 में उन्हें 'विज्डन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर' के पुरस्कार से भी नवाज़ा गया था। इंसोल ने इंग्लैंड के लिए उप-कप्तानी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का एकलौता शतक जमाया था, उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था। 1963 में डग ने एसेक्स क्रिकेट क्लब को भी अलविदा कह दिया। मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 138 विकेट और 50 से ज्यादा शतक अपने नाम किये। डग इंसोल इंग्लैंड टीम के साथ एशेज टूर पर मैनेजर के रूप में साल 1978-79 और 1982-83 में ऑस्ट्रेलिया गए थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 19 साल तक चयनकर्ता के रूप में भी कार्य किया।