भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इंग्लैंड की स्थिति बेहद नाजुक मोड़ पर आ गई, इसके बाद कई प्रतिक्रियाएं आई। इंग्लैंड के 5 विकेट जल्दी ही गिरने के बाद वहां के मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों की आलोचनात्मक टिप्पणियां आनी शुरू हो गई। इन टिप्पणियों के बीच एक चौंकाने वाली बात भी सामने आई है, जो आम तौर पर क्रिकेट में देखने को नहीं मिलती। इंग्लैंड के पूर्व ओपनर बल्लेबाज जेफ्री बॉयकॉट ने कमेंट्री करते हुए इंग्लैंड की टीम को इडियट कहा। बॉयकॉट के अनुसार “इंग्लैंड की टीम ने ‘इडियट’ जैसी बल्लेबाजी की है और भारत ने मैच को अपने नियंत्रण में ले लिया है।“ इसके अलावा बॉयकॉट ने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने कुक को शमी द्वारा क्लीन बोल्ड करने वाली गेंद को अच्छी बताया और कहा कि इस विकेट के अलावा सभी विकेट इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खुद दिये हैं। इससे पहले भी इस मैच में हुए घटनाक्रमों पर इस पूर्व लीजेंड के बयान आए हैं जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए उनके शब्द महत्वपूर्ण हैं। कोहली के शतक के बाद इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें खेलते हुए देखकर मुझे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की याद आती है। उनकी बल्लेबाजी करने की शैली रिकी पोंटिंग की बल्लेबाजी से मेल खाती है। गौरतलब है कि विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में दूसरे दिन के खेल समाप्ति के समय इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। उसके बाद इंग्लैंड मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों ने इस टीम की आलोचना की। राजकोट में पहला टेस्ट मैच खेलते समय इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए भारतीय स्पिनरों को कोई मौका नहीं दिया था। लेकिन इस बार उनकी पारी लड़खड़ा गई, इससे पहले वे इसी तरह बांग्लादेश में ढाका टेस्ट मैच के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।