'मेरे करियर का सबसे मुश्किल दौरा...',राहुल द्रविड़ ने अपने कार्यकाल के दौरान किस टूर को बताया सबसे कठिन? 

Neeraj
Previews - ICC Men
राहुल द्रविड़ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान

Rahul Dravid on Team India's Toughest tour: हाल ही में राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच के तौर पर कार्यकाल पूरा हुआ था। उनके सफर का अंत काफी शानदार तरीके से हुआ। उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने 11 सालों के लम्बे इंतजार के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की। इस बीच द्रविड़ ने अपने ढाई साल के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया के सबसे मुश्किल दौरे के बारे में खुलासा किया।

2021 में द्रविड़ बने थे टीम इंडिया के कोच

राहुल द्रविड़ ने 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला था। उनके कार्यकाल में टीम इंडिया अपने पहले विदेशी दौरे पर दक्षिण अफ्रीका गई थी। वहां टीम इंडिया कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी। द्रविड़ ने भारत के इसी दौरे को अपनी कोचिंग का सबसे मुश्किल समय भी बताया।

स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में पूर्व भारतीय क्रिकेटर द्रविड़ ने बताया, 'दक्षिण अफ्रीका दौरा हमारे लिए काफी मुश्किल था। हमने उसे दौरे की शुरुआत में सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीत लिया था। पूरा स्क्वाड जानता था कि दक्षिण अफ्रीका में हमने कभी भी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। हमारे लिए सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका था। रोहित शर्मा समेत कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद हमें परेशानी हुई थी।'

द्रविड़ ने आगे कहा, 'सीरीज के बाकी दोनों मुकाबले काफी करीबी रहे थे। उन मैचों की तीसरी पारी में हमारे पास बड़ा मौका था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बढ़िया खेल दिखाया था। उनकी टीम ने टारगेट को अच्छा चेज किया। मेरे मुताबिक भारतीय टीम का कोच रहते हुए ये मेरे लिए सबसे मुश्किल भरे दिन थे।'

कोच के तौर पर आपको हर दिन नई चुनौती देखने को मिलेगी

हालांकि, द्रविड़ का मानना है कि उस दौरे पर हमें काफी कुछ सीखने को मिला था। हमें पता चला था कि किन चीजों पर हमें काम करने की जरूरत है। कोच के तौर पर आपके सामने हर दिन नई चुनौती होगी। इस दौरान उतार-चढ़ाव आएंगे और टीम को जीत के साथ कभी हार भी मिलेगी। टूर्नामेंट में बाकी टीमें भी जीतने के इरादे से ही हिस्सा लेने आती हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now