Former India Bowler David Johnson Died : भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। टीम के खिलाड़ी सुपर-8 के मुकाबलों की तैयारी में व्यस्त हैं। इसी बीच इंडियन क्रिकेट के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का निधन हो गया है। उन्होंने 52 साल की उम्र में बेंगलुरु में अंतिम सांस ली।
डेविड जॉनसन ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 3 विकेट चटकाए थे। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू अक्टूबर 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में किया था। वहीं दिसंबर 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। फर्स्ट क्लास मैचों में डेविड जॉनसन का रिकॉर्ड अच्छा रहा था। उन्होंने 39 मैच में 125 विकेट चटकाए थे। जबकि लिस्ट ए के 33 मैचों में 41 विकेट लिए थे।
डेविड जॉनसन ने 157 KMPH की रफ्तार से की थी गेंदबाजी
डेविड जॉनसन को उनकी गति के लिए जाना जाता था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस टेस्ट मैच में डेब्यू किया था, उसमें अपनी रफ्तार से सबको चौंका दिया था। जॉनसन ने उस मैच में 157.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।
डेविड जॉनसन के निधन पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की फैमिली और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। गेम के लिए उनका जो योगदान रहा था, उसे हमेशा याद रखा जाएगा।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भी डेविड जॉनसन के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा,
मेरे साथी खिलाड़ी डेविड जॉनसन के निधन से काफी दुखी हूं। उनकी फैमिली के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। 'बेनी' आप बहुत जल्दी चले गए।
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी डेविड जॉनसन के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,
डेविड जॉनसन के निधन से मैं स्तब्ध हूं। भगवान उनके परिवार और चाहने वालों को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति दे।
आपको बता दें कि इन दिग्गजों के अलावा सोशल मीडिया पर और भी कई पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने डेविड जॉनसन के निधन पर दुख जताया है।