former cricketer Sourav Ganguly daughter Sana met with Accident : पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली की 3 जनवरी की देर शाम कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड पर एक्सिडेंट होने की खबर सामने आई है। दरअसल 3 जनवरी को सना डायमंड हार्बर रोड की तरफ से गुजर रही थीं, तभी सामने से आ रही एक बस ने उनकी कार में टक्कर मार दी, उस वक्त कार को उनका ड्राइवर चला रहा था। टक्कर के बाद बस ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, हालांकि उसे पकड़ लिया गया है। फिलहाल आरोपी ड्राइवर पुलिस की हिरासत में है। घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सना अपनी कार में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठी थीं। बेहला चौरास्ता के पास उनकी कार को एक बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन सना गांगुली की कार के ड्राइवर ने उसका पीछा किया और डायमंड रोड़ के आगे सखार बाजार के बस ड्राइवर को पकड़ लिया।
घटना के बाद सना गांगुली ने पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत...
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बस की टक्कर से सना की मर्सिडीज बेंज कार के शीशे टूट गए हैं, कार में मौजूद सौरव गांगुली की बेटी और उनके ड्राइवर को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है। हालांकि पुलिस सूत्रों का दावा है कि गांगुली की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
वहीं इस घटना के बाद सना गांगुली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
सना गांगुली की एजुकेशन
सना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के लॉरेटो हाउस से प्राप्त की थी और इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल की। वर्तमान में सना गांगुली लंदन स्थित एक बुटीक कंसल्टिंग फर्म INNOVERV में कंसल्टेंट के रूप में काम कर रही हैं। एचएसबीसी, केपीएमजी, गोल्डमैन सैक्स, बार्कलेज, आईसीआईसीआई जैसी बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप भी की है। सना गांगुली ने PwC और डेलॉयट में भी इंटर्नशिप करके अपना हुनर दिखा चुकी हैं।