Ravi Shastri on Mohammed Shami: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच खत्म हो चुका है। इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यहां उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अब टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल ना करने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चोटिल होने की वजह से शामिल नहीं किया गया। मोहम्मद शमी ने साल 2023 का वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के बाद से ही कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। अपनी इंजरी के चलते वो काफी लंबे समय से बाहर रहे और उन्होंने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में वापसी की और पहले ही मैच मे दिखाया कि वो पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार हैं।
मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया में ना ले जाने पर भड़के रवि शास्त्री
मोहम्मद शमी की वापसी की उम्मीदें थीं, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा। जिसके बाद अब इस खिलाड़ी के ऑस्ट्रेलिया में नहीं जाने को लेकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बीसीसीआई के शमी को लेकर किए गए फैसले की कड़ी आलोचना की। रवि शास्त्री का मानना है कि अगर यहां पर शमी पूरी तरह फिट ना होते तो भी वो उन्हें ऑस्ट्रेलिया जरूर भेजते।
आईसीसी रिव्यू के दौरान संजना गणेशन के साथ बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि,
"तेज गेंदबाज मेलबर्न या सिडनी में सीरीज का रुख बदल सकता था। बिल्कुल, इसमें कोई संदेह नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो, मैं मीडिया में चल रही इस चर्चा से बहुत हैरान हूं कि मोहम्मद शमी के साथ वास्तव में क्या हुआ। जब रिकवरी की बात आती है तो वह कहां है? वह एनसीए में कब से बैठा है, मुझे नहीं पता। वह कहां खड़ा है, इस बारे में सही कम्यूनिकेशन क्यों नहीं हो पा रहा है? उसकी क्षमता के अनुसार खिलाड़ी होने के कारण मैं उसे ऑस्ट्रेलिया ले आता।"
इसके बाद रवि शास्त्री ने आगे कहा कि,
"मैं उसे टीम का हिस्सा बनाए रखता और सुनिश्चित करता कि उसका पुनर्वास टीम के साथ हो। और फिर अगर तीसरे टेस्ट मैच तक हमें लगता कि नहीं, यह खिलाड़ी बाकी सीरीज नहीं खेल सकता, तो मैं उसे जाने देता। लेकिन मैं उसे टीम के साथ लाता, उसे रखता, सर्वश्रेष्ठ फिजियो के साथ उसकी निगरानी करता और यहां तक कि इंटरनेशनल फिजियो से भी सर्वश्रेष्ठ सलाह लेता जो ऑस्ट्रेलिया में हैं और देख रहे हैं कि वह कैसा प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन मैं उसे टीम में बनाए रखता।"