भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (Ms Dhoni) के संन्यास को लेकर टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें पहले ही पता चल गया था कि एम एस धोनी संन्यास का फैसला ले चुके हैं और इशारों-इशारों में उन्होंने ये बात बता भी दी थी।
एम एस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अचानक संन्यास ले लिया था। उन्होंने 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपना आखिरी मैच खेला था और उसके बाद उन्होंने मुकाबला नहीं खेला और फिर 15 अगस्त को संन्यास का ऐलान कर दिया। उनके इस फैसले से उस वक्त हर किसी को हैरानी हुई थी।
पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने किया बड़ा खुलासा
वहीं टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने धोनी के संन्यास से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने धोनी को लेकर एक घटना का जिक्र अपनी किताब में किया है।
उन्होंने कहा 'मैं ये खुलासा कर सकता हूं कि बीसीसीआई के इंटरव्यू के वक्त जो मैंने एंटीगुआ से अटेंड किया था मुझे पता था कि धोनी भारत के लिए आखिरी मैच खेल चुके हैं। उन्होंने भले ही इसका ऐलान नहीं किया था लेकिन मुझे पता था कि वो संन्यास ले चुके हैं।'
उन्होंने आगे लिखा 'वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच के रिजर्व दिन की सुबह मैं ब्रेकफास्ट के लिए सबसे पहले गया था। मैं उस वक्त कॉफी पी रहा था और तभी एम एस धोनी और ऋषभ पंत आए। न्यूजीलैंड को कुछ ओवर और बल्लेबाजी करनी थी और उसके बाद हमारी पारी शुरू होनी थी। इसलिए मैच जल्दी खत्म होना था। ऋषभ ने एम एस को हिंदी में कहा 'भैय्या कुछ लोग जल्दी ही लंदन रवाना होना चाहते हैं। क्या आप चलना चाहेंगे ? इसके जवाब में धोनी ने कहा कि मैं टीम के साथ बस में अपनी लास्ट ड्राइव को मिस नहीं करना चाहता हूं।'