Syed Abid Ali Death News: IPL के 18वें सीजन के शुरू होने से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारत के पूर्व ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का निधन हो गया है। उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच के जरिए किया था। वहीं, आबिद अली ने अपना आखिरी मुकाबला जून 1975 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। भले ही आबिद अली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा था, लेकिन उन्होंने कई अहम मौकों पर भारत की जीत में महत्वपूर्ण रोल अदा किया था।
सैयद आबिद अली का हुआ निधन
सैयद आबिद अली को फैंस 'चिचा' के नाम से भी जानते थे। वह अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा जबरदस्त फील्डिंग के लिए भी जानते जाते थे। फील्डिंग की वजह से चयनकर्तओं ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया था। आबिद अली ने 3 साल तक स्कूल लेवल पर खेलने के बाद, हैदराबाद की क्रिकेट टीम (1958-59) में अपनी जगह पक्की कर ली थी। इसके अगले साल ही उन्हें रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने का मौका मिल गया था। 1967 आबिद अली ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 6 विकेट लेने के साथ बल्लेबाजी में 33 रन भी बनाए थे।
83 वर्षीय आबिद अली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 29 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 42.12 की औसत से 47 विकेट लिए थे। वहीं, वनडे में उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए थे। आबिद अली ने दोनों फॉर्मेट में कुल 1111 रन बनाए। दाएं हाथ के पूर्व ऑलराउंडर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आंकड़े देखने लायक है। उन्होंने 212 मैचों में 397 विकेट चटकाए थे और बल्लेबाजी में 13 शतकों की मदद से 8000 से अधिक रन बनाए थे। लिस्ट ए क्रिकेट में वह 19 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे।
आबिद अली ने निधन से क्रिकेट जगत के कई पूर्व खिलाड़ियों को गहरा सदमा लगा है। सोशल मीडिया के जरिए उनकी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। प्रज्ञान ओझा ने ट्वीट करते हुए लिखा,
"हैदराबाद के महान ऑलराउंडर सैयद आबिद अली सर के निधन से बहुत दुखी हूं। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान, खास तौर पर 1960 और 70 के दशक में, हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"