पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का हुआ जोरदार एक्सीडेंट

मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व भारतीय (Indian Team) कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की कार का एक्सीडेंट हुआ है। बुरी तरह हुई इस दुर्घटना में अजहरुद्दीन बाल-बाल बच गए। राजस्थान में किसी काम से आए अजहरुद्दीन की कार पिचक गई। अजहरुद्दीन को किसी भी तरह की चोट नहीं आने की बात सामने आई है। उनके निजी सहायक के अनुसार वह सुरक्षित हैं।

एएनआई ने ट्वीट करते हुए एक तस्वीर शेयर की और कहा कि राजस्थान के सूरवाल में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार का एक्सीडेंट हुआ है। उनके पीए ने कहा है कि अजहरुद्दीन को किसी भी तरह की कोई चोट का सामना नहीं करना पड़ा है।

कुछ दिन पहले अहमदाबाद में थे अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन कुछ दिन पहले बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक के लिए अहमदाबाद में थे। वह हैदराबाद क्रिकेट एसोशिएसन के अध्यक्ष के नाते इस मीटिंग में शामिल होने के लिए अहमदाबाद में थे। उन्होंने वहां आयोजित मैत्री मैच में भी भाग लिया था।

राजस्थान में हुई दुर्घटना के बारे में वहां के लोकल चैनल फर्स्ट इंडिया ने रिपोर्ट की है कि अजहर की गाड़ी अनियंत्रित होकर चौराहे पर पलटी मार गई। सड़क किनारे खड़े एक युवक को इससे चोट आई है और उसके घायल होने की भी खबर है। हालांकि अजहर के निजी सहायक के अनुसार उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई है।

क्रिकेट के बाद राजनीति में जाने वाले अजहरुद्दीन बाद में वापस इस खेल की तरफ लौट आए। वह हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। हालांकि राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के लिए उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के तहत पद प्राप्त किया। यह भी एक तरह की राजनीति ही मानी जाती है।

अजहरुद्दीन को कई टीवी चैनलों पर क्रिकेट के लिए आयोजित शॉ में बोलते हुए देखा जाता है। इसके अलावा भी समय-समय पर वह किसी न किसी जरिये से अपना बयान देते रहते हैं। क्रिकेट को लेकर उनकी रूचि फ़िलहाल ज्यादा देखी जा सकती है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma