सौरव गांगुली की कार हुई हादसे का शिकार, लॉरी ने मारी टक्कर; जानें कैसा है पूर्व भारतीय कप्तान का हाल? 

Raft Cosmic EV, A Pioneer In The Electric Vehicle (EV) Industry Is Thrilled To Announce The Appointment Of Indian Cricketing Legend- Sourav Ganguly As Its Brand Ambassador. - Source: Getty
सौरव गांगुली इवेंट के दौरान

Sourav Ganguly Car Accident: गुरुवार को जब भारतीय फैंस चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के जश्न में दुबे थे, उसी रात भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, गुरुवार की रात गांगुली दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर एक कार हादसे का शिकार हो गए। हालांकि, इस दौरान राहत की बात ये रही कि गांगुली बाल-बाल बच गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गांगुली के साथ ये हादसा तब हुआ, जब वो बर्धमान में एक इवेंट का हिस्सा बनने जा रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही लॉरी ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी।

Ad

सौरव गांगुली की कार का हुआ एक्सीडेंट

इस हादसे की खबर के बारे में पता चलने के बाद से गांगुली के फैंस चिंता में हैं। लेकिन फैंस को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि पूरी तरह से ठीक हैं। जिस समय गांगुली की कार और लॉरी की टक्कर हुई, उस समय उनके ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी थी। उसी दौरान गांगुली के काफिले में पीछे जो कारें शामिल थी, वो आपस में भिड़ गईं। इस पूरी घटना के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं लगी है। लेकिन गांगुली के काफिले में शामिल दो कारों को नुकसान पहुंचा है। इस हादसे की वजह गांगुली को कुछ समय तक सड़क पर ही इंतजार करना पड़ा और फिर वह इवेंट में शामिल होने के लिए निकल गए थे।

Ad

बता दें कि सौरव गांगुली की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी गांगुली क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मौजूदा समय में बाएं हाथ का ये पूर्व दिग्गज आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ा हुआ है।

क्रिकेट की बात करें, तो टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से शिकस्त दी। अब टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना करेगी। ये मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications