#4 जवागल श्रीनाथ
भारत के पूर्व गेंदबाज़ बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए बेहतरीन उम्मीदवार हैं, इसकी वजह ये है कि जब अनिल कुंबले कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे, तब श्रीनाथ उनके साथ काम करते थे। इस दौरान वो काफ़ी कामयाब भी रहे हैं। मौजूदा समय में वो आईसीसी मैच रेफ़री हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दांव पेंच को अच्छी तरह समझते हैं। श्रीनाथ एक अच्छे वक्ता हैं जो लीडरशिप के लिए एक बेहद ज़रूरी पहलू है।
#3 कपिल देव
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव भारत के सबसे सम्मानीय खिलाड़ियों में से एक हैं, अगर उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष बनाया जाता है, तो इस बात से किसी को ऐतराज़ नहीं होगा। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। अब वक़्त आ गया है कि कपिल को इस पद पर बैठाकर उचित सम्मान दिया जाए। चूंकि वो अच्छे कप्तान रह चुके हैं, इसलिए वो टीम की ज़रूरतों पर बेहतर तरीके से ध्यान दे सकते हैं। वो बातचीत में काफ़ी कुशल हैं जिसका फ़ायदा उन्हें भविष्य में मिल सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं