#2 रवि शास्त्री
बेहद मुमकिन है कि रवि शास्त्री के नाम को लेकर कई लोग सहमत न हों, लेकिन उनमें ख़ास बात ये है कि वो खिलाड़ियों के साथ बेहतर रिश्ते बनाए रखने में माहिर हैं। अगर मौजूदा वक़्त में उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष बनाया जाता है तो ये खिलाड़ियों के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। उनकी कॉमेंट्री के कायल करोड़ो लोग हैं, इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि वो अच्छे तरीके से संचार कर सकते हैं। आईसीसी मीटिंग के दौरान वो अपनी बात बेहतर तरीके से रख पाएंगे।
#1 सौरव गांगुली
इस बात में कोई शक नहीं है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार हैं। मौजूदा हालात में ये ज़िम्मेदारी गांगुली से बेहतर और कोई नहीं निभा सकता है। फ़िलहाल वो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के सलाकार भी हैं। कैपिटल्स से जुड़ने के बाद इस टीम के प्रदर्शन में काफ़ी सुधार आया है। इस आधार पर हम कह सकते हैं कि गांगुली एक अच्छे प्रशासक साबित हो सकते हैं।
लेखक- मनीष पाठक
अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं