भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ ने चेतेश्वर पुजारा की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को वर्तमान में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने वाला भारतीय टीम का सबसे ज्यादा बेहतर बल्लेबाज़ बताया है। इतना ही नहीं राहुल द्रविड़ ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि वह काफी खुश हैं क्योंकि उनके संन्यास लेने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने उनके बल्लेबाजी क्रम को बड़ी ही खूबसूरती के साथ संभाला है। गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ अपने समय में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरते थे। जहाँ उनको भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार से भी पुकारा जाता था और आज भी उनको इसी नाम से जाना जाता है। जिसके बाद अब चेतेश्वर पुजारा वर्तमान में तीसरे नंबर पर शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। वह उस क्रम को बहुत खूबसूरती के साथ और मजबूती के साथ संभाल रहे हैं। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस वार्ता में कहा " मेरे संन्यास के बाद चेतेश्वर पुजारा तीसरे नंबर पर बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, उन्होंने उस क्रम को मजबूती से संभाल लिया है, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में काबिल-ए-तारीफ बल्लेबाजी की है, वह एक बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाज़ हैं, मैं समझता हूँ कि वह ऐसा भविष्य में भी करते रहेंगे" "चेतेश्वर पुजारा के अलावा अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन ने भी काफी बेहतर क्रिकेट खेला है, और विराट कोहली का क्रिकेट तो वाकई में सनसनी खेज रहा है, मुझे लगता है कि हमारी टीम में बेहतरीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, मुझे टीम इंडिया के वर्तमान बल्लेबाजी क्रम ने काफी प्रभावित किया है, वह बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं": राहुल द्रविड़ इसके बाद राहुल द्रविड़ ने कहा "हमारी टीम के पास बहुत सुलझा हुआ बल्लेबाज़ी क्रम है, और इसके साथ में भरोसेमंद मध्य बल्लेबाज़ी क्रम भी, मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया का यह बल्लेबाजी क्रम विदेशी दौरों पर भी हमें काफी मदद देगा" पूर्व दिग्गल बल्लेबाज़ को उम्मीद है कि वर्तमान में विराट कोहली वाली भारतीय टेस्ट टीम भविष्य में भी अपने बेहतर प्रदर्शन को बरक़रार रखेगी।