सचिन तेंदुलकर ने फैन को बताया कि वह महान क्यों हैं, रजनीकांत ने दी बधाई

SL1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हों। लेकिन उनके फैंस आज भी उनके एक रुख ए दीदार को तरसते हैं। इतना ही नहीं मास्टर ब्लास्टर ने अपने फैंस के दिलों में बखूबी जगह बनाई है। जहां सचिन के चाहने वाले आज भी उनकी सराहना करते नहीं थकते। वहीँ वे सचिन की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में इससे जुड़ा एक मामला प्रकाश में आया है। जहां महान बल्लेबाज़ के एक फैन ने उनको एक पत्र लिखा था। जिसके बाद सचिन ने अब अपने फैन के इस पत्र का जवाब दिया है। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर का यह खूबसूरत अंदाज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताते चलें कि सचिन तेंदुलकर के इस फैन का नाम करण गाँधी है, जिसने लिटिल मास्टर के लिए यह पत्र अपने हाथों से लिखा था। इसके बाद सचिन ने फैन के पत्र का भली-भाँती जवाब दिया है। करण ने अपने पत्र में लिखा "मेरा नाम करण है, मैं फिलहाल अमेरिका में रह रहा हूँ लेकिन मूल रूप से मैं एक भारतीय हूँ, मैंने बचपन से आपको क्रिकेट खेलते देखा है, जब आप किसी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में बल्लेबाज़ी करते होते थे तब मैं अपनी ट्यूशन क्लास छोड़ दिया करता था, ऐसा एक बार नहीं बहुत बार हुआ है, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूँ और आपसे काफी प्रेरित हूँ, मैंने आपको पत्र लिखा यह मेरा सौभाग्य है" इसके बाद जवाब में सचिन तेंदुलकर ने फैन के पत्र को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिये शेयर किया और लिखा "पत्र लिखने के लिए बहुत शुक्रिया, करण गाँधी! मेरे हिसाब से आपके बचपन के ट्यूशन टीचर भी उस दौरान मैच से काफी खुश होंगे"

Ad

मास्टर ब्लास्टर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद करण गाँधी के हौंसले भी काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत भी सचिन तेंदुलकर को उनकी आने वाली फिल्म के लिए ट्विटर के ज़रिये बधाई दे चुके हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications