493 विकेट फिर भी नहीं चला भारत में सिक्का, अब विदेशी टीम का कोच बना पूर्व भारतीय क्रिकेटर

Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Doda Ganesh Kenya new Head Coach: केन्या क्रिकेट टीम की गिनती वर्तमान में विश्व की सबसे कमजोर टीमों में होती है। हालांकि, एक समय था, जब इस टीम में कई धुरंधर खिलाड़ी मौजूद थे और उनकी बदौलत इस टीम को प्रमुख टीमों को टक्कर देने के लिए जाना जाता था। केन्या क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी सामने आई है।

Ad

डोडा गणेश बने केन्या टीम के हेड कोच

13 अगस्त को हुए एक खास इवेंट में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज गणेश डोडा को केन्या क्रिकेट ने अपनी टीम का हेड कोच नियुक्त किया। डोडा भी इस जिम्मेदारी को पाने के बाद काफी खुश हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'केन्या क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है।'

Ad

बता दें कि 51 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेट को ये जिम्मेदारी एक साल के लिए सौंपी गई है। डोडा ने कहा कि उनका मुख्य मकसद केन्या टीम को वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने में मदद करना है।

इस संदर्भ पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'केन्या ने 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप में भाग लिया था। मैंने उनकी लगन और कड़ी मेहनत देखी। मुझे नहीं पता कि उसके इन 10 सालों में ऐसा हुआ जो टीम टूर्नामेंट में नहीं दिखी, लेकिन मैं इतिहास के बारे में बात नहीं करना चाहता। सकारात्मक रूप से मैं जो देखता हूं वह यह है कि केन्याई चैंपियन हैं।'

केन्या का सबसे जबरदस्त प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2003 में देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। सेमीफाइनल में उसे भारत के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

डोडा गणेश का क्रिकेट करियर

घरेलू क्रिकेट में शानदार आंकड़े होने के बावजूद डोडा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ज्यादा लम्बा नहीं रहा था। उन्होंने भारत के लिए 4 और एक वनडे मैच खेला, जिसमें कुल 29 विकेट झटके। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 51 वर्षीय गेंदबाज के नाम 365 विकेट दर्ज हैं, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 128 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस तरह उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कुल 493 विकेट हहासिल किए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications