Salil Ankola Mother Death: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलिल अंकोला के ऊपर बड़ी मुसीबत आई है। दरअसल, रविवार को उनकी मां ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस बात की जानकारी अंकोला ने अब खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है। बता दें कि सलिल की मां की उम्र 77 वर्ष थी और वो पुणे में अपने फ्लैट में रहती थीं। उनकी मौत की असली वजह सामने नहीं आई है। लेकिन पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया है कि उनके गले पर वार हुआ था।सलिल अंकोला ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी दिवंगत मां की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'अलविदा मां।'आप भी देखें ये तस्वीर: View this post on Instagram Instagram Postफैंस इस पोस्ट पर प्रतिक्रियाएं देते हुए सलिल अंकोला को हौसला देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'नवरात्र में मां चली गईं।।। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।'21 मैचों का रहा सलिल अंकोला का अंतरराष्ट्र्रीय करियर56 वर्षीय सलिल अंकोला का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ज्यादा लम्बा नहीं रहा। उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों को मिलाकर कुल 21 मुकाबले खेले। उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था, जबकि अपना आखिरी मैच फरवरी 1997 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। सलिल ने एक टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 15 विकेट हासिल किए। ट्यूमर की वजह से सलिल को सिर्फ 29 वर्ष की आयु में क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा था।एक्टिंग में भी आजमाई किस्मतसलिल अंकोला को क्रिकेट के साथ एक्टिंग करने का भी काफी शौक रहा। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद आखिरकार उन्होंने अपने इस शौक को भी पूरा किया। सलिल ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू कुरुक्षेत्र से किया था, जिसमें संजय दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा सलिल ने चुरा लिया है तुमने, रिवायत, एकता और द पावर समेत अन्य फिल्मों में भी एक्टिंग की, लेकिन वो बड़ा नाम नहीं कमा पाए। इसी वजह से उन्होंने फिल्मी दुनिया से भी दुरी बना ली। वर्तमान में सलिल किस फील्ड में सक्रीय हैं, इसके बारे में कोई जानकारी नही है।