मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में संदीप पाटिल की हार

संदीप पाटिल ने एमसीए में सहयोग जारी रखने की बात कही
संदीप पाटिल ने एमसीए में सहयोग जारी रखने की बात कही

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों में पूर्व भारतीय खिलाड़ी संदीप पाटिल (Sandeep Patil) की हार हुई है। अमोल काले को चुनावों में जीत मिली हैं जिनको महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल का समर्थन प्राप्त था। इससे पहले काले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में उपाध्यक्ष रहे हैं। इस बार वह अध्यक्ष बनने में सफल रहे हैं।

काले को मुंबई के भाजपा विधायक आशीष शेलार का समर्थन प्राप्त था, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नव-निर्वाचित कोषाध्यक्ष हैं। काले ने पाटिल को 25 मतों से हराया। काले को जहां 183 वोट मिले, वहीं पाटिल को 158 वोट मिले।

अपनी जीत के बाद काले ने कहा कि वह क्रिकेट में पाटिल के योगदान का सम्मान करते हैं और उनके अनुभव का उपयोग करना चाहेंगे। चुनाव के दौरान हम केवल विरोधी थे, प्रतिद्वंद्वी नहीं। संदीप के लिए मेरा सम्मान बरकरार है। वह भारत के लिए एक महान क्रिकेटर रहे हैं और हम उनके अनुभव और विशेषज्ञता का उपयोग करने में संकोच नहीं करेंगे।

संदीप पाटिल ने कहा कि मैं अपनी पराजय स्वीकार करता हूँ और उनको जिस भी तरह से मेरा सहयोग चाहिए होगा, मैं करने के लिए तैयार रहूँगा। जीत दर्ज करने वाले अमोल काले को संदीप पाटिल ने बधाई भी दी। पाटिल ने कहा कि दिल से मेरा समर्थन रहेगा और मुझे उम्मीद है कि वे मुंबई क्रिकेट को आगे लेकर जाएंगे।

इस बीच पिछले निकाय में मैनेजिंग कमिटी के सदस्य रहे पाटिल पैनल के उम्मीदवार अजिंक्य नाइक ने रिकॉर्ड 286 वोट पाकर सचिव पद जीतकर इतिहास रच दिया। नाइक को एसोसिएशन में शरद पवार पैनल का समर्थन प्राप्त था। नाइक ने कहा कि संघ में युवा और अनुभव का मिश्रण है जिससे MCA को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि इन चुनावों में सत्तारूढ़ दल और शरद पवार गुट साथ दिखाई दे रहे थे। यही कारण है कि एक तरफ अध्यक्ष जीता और दूसरे दल की तरफ से सेक्रेटरी की जीत हुई।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment