Vijay Bharadwaj joins Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग का अपना पहला खिताब जीतने के लिए दिल्ली कैपिटल्स पूरा जोर लगा रही है। अब तक ट्रॉफी से मरहूम रही ये फ्रेंचाइजी अपने कोचिंग स्टाफ में लगातार बदलाव करती जा रही है, जिसमें अब एक और बड़ा बदलाव किया जा रहा है। जहां फ्रेंचाइजी ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी विजय भारद्वाज को टीम के टैलेंट विंग का हेड नियुक्त किया गया है।
विजय भारद्वाज को दिल्ली कैपिटल्स ने दी बड़ी जिम्मेदारी
दिल्ली कैपिटल्स अपने कोचिंग स्टाफ में काफी समय पहले ही बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, जिसमें टीम के साथ पिछले कई सालों से काम कर रहे हेड कोच रिकी पोंटिंग को बर्खास्त कर दिया। उनके जाने के बाद हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमांग बदानी को अपनी टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। साथ ही पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को भी जोड़ने की योजना बन रही है। अब कोचिंग स्टाफ में अब एक और नाम जुड़ गया है।
हेड कोच हेमांग बदानी और वेणुगोपाल राव के साथ करेंगे काम
विजय भारद्वाज टीम के लिए टैलेंट खोजने का काम करेंगे जिसमें 2 राउंड में प्रक्रिया पूरी होगी। पहला राउंड 23 अक्टूबर यानी आज ही हैदराबाद में संपन्न हुआ, तो वहीं अब दूसरा राउंड आने वाले कुछ ही सप्ताह में मुंबई में आयोजित होगा। टीम के लिए प्रतिभा की खोज करने में 49 वर्षीय इस दिग्गज के साथ टीम के दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट वेणुगोपाल राव और नवनियुक्त हेड कोच हेमांग बदानी भी होंगे।आपको बता दें कि भारत के इस पूर्व स्पिन गेंदबाज ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ काम किया है। वो आरसीबी के लिए शुरुआती 3 सीजन में असिस्टेंट कोच के रूप में काम कर चुके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के करीबी सूत्रों ने कहा,
"आईपीएल सिर्फ दो महीने का टूर्नामेंट नहीं है। इसके लिए पूरे साल योजना, काम और रणनीति बनाने की जरूरत होती है। भारत और उसके बाहर बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रहा है और आप इसे बंद नहीं कर सकते। स्काउटिंग, कैंप, ट्रायल, प्लेयर डवलेपमेंट... बहुत सी चीजें चल रही हैं और एक फ्रेंचाइजी को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे शीर्ष पर बने रहने के लिए साल के 365 दिन काम करें।"