ट्विटर क्रिकेटरों को न सिर्फ फैंस के नजदीक लाने का काम करता है बल्कि साथी खिलड़ियों को एक दूसरे की टांग खिंचाई का अवसर भी प्रदान करता है। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के जन्मदिन पर वीरेंदर सहवाग और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। कीवी टीम ने भले ही पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया हो लेकिन उनके स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर के लिए यह एक अच्छा दिन नहीं रहा। टेलर को पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर मज़ाकिया अंदाज में ट्रोल किया। वीरू ने अपने अनोखे अंदाज में सुरेश रैना को जब जन्मदिन की बधाई वाला ट्वीट किया, तब रॉस टेलर से गलती से एक ट्वीट हो गया। इसके बाद सहवाग ने टेलर को मज़ाक में कहा कि “सब ठीक चल रहा है न, यह पिच पर था या बाहर”। याद हो कि वीरेंदर सहवाग के ऐसे ही कई ट्वीट्स आते रहे हैं और उन्होंने अपने मज़ाकिया लहजे से मैचों के दौरान टीवी कॉमेंटरी करते हुए भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।
इसके बाद सुरेश रैना का जवाब आया।
सुरेश रैना के ट्वीट के बाद रॉस टेलर ने वीरेंदर सहवाग और रैना को टैग करते हुए एक ट्वीट किया, उसके बाद सहवाग ने टेलर से अपने ही अंदाज में बात कि। सहवाग ने यह ट्वीट टेलर को चल रही आंखों की समस्या के चलते किया था।
इसके बाद टेलर ने अपनी उलझन दूर करते ट्वीट किया और मामला साफ किया।