ट्विटर क्रिकेटरों को न सिर्फ फैंस के नजदीक लाने का काम करता है बल्कि साथी खिलड़ियों को एक दूसरे की टांग खिंचाई का अवसर भी प्रदान करता है। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के जन्मदिन पर वीरेंदर सहवाग और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। कीवी टीम ने भले ही पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया हो लेकिन उनके स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर के लिए यह एक अच्छा दिन नहीं रहा। टेलर को पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर मज़ाकिया अंदाज में ट्रोल किया। वीरू ने अपने अनोखे अंदाज में सुरेश रैना को जब जन्मदिन की बधाई वाला ट्वीट किया, तब रॉस टेलर से गलती से एक ट्वीट हो गया। इसके बाद सहवाग ने टेलर को मज़ाक में कहा कि “सब ठीक चल रहा है न, यह पिच पर था या बाहर”। याद हो कि वीरेंदर सहवाग के ऐसे ही कई ट्वीट्स आते रहे हैं और उन्होंने अपने मज़ाकिया लहजे से मैचों के दौरान टीवी कॉमेंटरी करते हुए भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।
When people ask ,Have you seen Aaina ? (mirror) Answer is, I have seen Raina . Happy Birthday Suresh Raina.@ImRaina pic.twitter.com/80tNdyU8UN
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 27, 2016
इसके बाद सुरेश रैना का जवाब आया।
@virendersehwag hahaha good one Viru bhai thanks a lot for wishes — Suresh Raina (@ImRaina) November 27, 2016
सुरेश रैना के ट्वीट के बाद रॉस टेलर ने वीरेंदर सहवाग और रैना को टैग करते हुए एक ट्वीट किया, उसके बाद सहवाग ने टेलर से अपने ही अंदाज में बात कि। सहवाग ने यह ट्वीट टेलर को चल रही आंखों की समस्या के चलते किया था।
— Ross Taylor (@RossLTaylor) November 27, 2016What happened Taylor ji.. Why tagging without typing. Hope stitching going on fine and you getting many orders. https://t.co/B6cnr8Y1pY
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 27, 2016
इसके बाद टेलर ने अपनी उलझन दूर करते ट्वीट किया और मामला साफ किया।
@virendersehwag @ImRaina haha. Sorry mate. Daughter had my phone ???. Hope your well
— Ross Taylor (@RossLTaylor) November 27, 2016