भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए कई दिग्गजों ने आवेदन किया है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग का नाम भी शामिल है, वहीँ सूत्रों के हवाले से खबर है कि वीरू ने मुख्य कोच पद के आवेदन के लिए दो लाइनों का बायोडाटा भेजा था, जिसको लेकर हाल ही में उन्होंने सख्त प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। वीरेंदर सहवाग ने इस खबर की कड़ी निंदा की है, वहीँ उन्होंने अपनी टीम के पूर्व साथी खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर भी बात की है। पूर्व ऑपनर ने कहा, "मुझे मीडिया के हवाले से एक खबर मिली कि मैंने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के आवेदन के लिए बीसीसीआई को दो लाइनों का बायोडाटा भेजा है। अगर मैं ऐसा करता, तो इसके लिए सिर्फ मेरा नाम ही काफी है।" अपने बारे में उड़ रही इस अफवाह को वीरेंदर सहवाग ने बिलकुल गलत बताया है। इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अपनी टीम के साथी खिलाड़ी सौरव गांगुली की तारीफ करते हुए उन्हें अपना पसंदीदा कप्तान बताया है, वहीँ उन्होंने महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को लेकर कहा कि सचिन ने भी हमेशा उनका विश्वास बढ़ाया है। सहवाग ने कहा, "गांगुली और सचिन ने हमेशा मेरा विश्वास बढ़ाया। उनके साथ खेलना मुझे काफी पसंद था।" इसके बाद उन्होंने कहा, "मुझे पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई करना काफी अच्छा लगता था, खासकर पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर की गेंदों को पीटना।" उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ मुझे बाउंड्री लगाना काफी अच्छा लगता था।" गौरतलब है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए वर्तमान में तगड़ा घमासान चल रहा है, वहीँ सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आई थी कि टीम इंडिया के वर्तमान कोच अनिल कुंबले भी दोबारा कोच पद के लिए आवेदन कर चुके हैं। फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम अनिल कुंबले के कार्यकाल में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए इंग्लैंड दौरे पर है, वहीँ यह टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ लंदन में मौजूदा टूर्नामेंट का फाइनल खेलने उतरेगी।