पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। जहां पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सैनिकों पर लगातार हमले किये जा रह हैं। वहीँ वे वीर जवान भारत माँ की हिफाज़त करते-करते तिरंगे में लिपटकर इस दुनिया से हमेशा के लिए रवाना हो रहे हैं। आपको बता दें कि अब से कुछ समय पहले पाकिस्तान ने युद्धविराम उल्लंघन करते हुए भारतीय सैनिकों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। जिसमें दो भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। जिसके बाद भारतीय सेना ने इस बात की निंदा करते हुए कहा था कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। जब एक बेटा भारत माँ की हिफाज़त करने के लिए जाता है और वहां जाकर भारत माँ के लिए अपने खून का बलिदान देता है, तो अपने बेटे की आह सुनकर माँ भी रोने लगती है। ठीक उसी तरह इस हमले में भी जो जवान शहीद हुए, वो भी भारत माँ पर कुर्बान हो गए और तिरंगे में लिपटकर हमेशा के लिए इस दुनिया से रुक्सत हो गए। माँ के लिए शहीद हुए वो जवान अपनी यादों को दुनिया में ही छोड़कर चले गए। शायद भारत माँ को अपने उन बहादुर बेटों की कमी हमेशा खलेगी। भारतीय सैनिकों की शाहदत के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तान की इस घटिया करतूत को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ ने अपने ट्वीट में लिखा "दो भारतीय सैनिको की बर्बर हत्या की गई है, जिससे मुझे काफी दुख पहुंचा है, हमारे सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, अगर बातों से काम नहीं चल रहा है तो पाकिस्तान को बड़ी खुराक दे देनी चाहिए।"
गौरतलब है कि वीरेंदर सहवाग जहां पहले क्रिकेट की दुनिया में विस्फोट करते थे। वहीँ वह आजकल ट्विटर की दुनिया में विस्फोट कर रहे हैं