पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज देबाशीष मोहंती ने ओडिशा क्राइम ब्रांच में अपने बारे में सोशल मीडिया पर अपलोड की गई अश्लील सामग्रियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ चैनल के मुताबिक मोहंती ने पुलिस को बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने इंटरनेट पर उनके बारे में अश्लील और घिनौनी सामग्रियों को अपलोड कर दिया है, उस अश्लील सामग्री में मोहंती और उनकी पत्नी की तस्वीरों का प्रयोग किया गया है। मोहंती ने कहा, "इंटरनेट पर ये तस्वीरें दो साल से भी ज्यादा समय से अपलोड हैं। 2015 में मैंने राज्य पुलिस की अपराध शाखा के संज्ञान में इन चीजों को लाया था और जिसके बाद पुलिस ने इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया।" मोहंती ने आगे बोला कि, ''उम्मीद है कि अपलोड करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी, अपलोड करने वाले लोगों की सद्बुद्धि वापस आएगी और वे इंटरनेट से इसे हटाएंगे। पुलिस में औपचारिक शिकायत कराने के अलावा उनके पास और कोई चारा नहीं है।'' सूत्रों ने बताया कि कुछ अन्य क्रिकेटर जैसे नटराज बेहरा के बारे में भी अश्लील और घिनौनी सामग्रियों को पोस्ट किया गया है। 41 वर्ष के मोहंती ने भारतीय टीम की तरफ से दो टेस्ट मैच और 45 वनडे मैच खेले हैं। मोहंती के नाम 4 टेस्ट विकेट और 57 एकदिवसीय विकेट हैं। दाएं हाथ के इस पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने 117 प्रथम श्रेणी मैचों में 417 विकेट लिये हैं।