Former KKR player going to become a father: क्रिकेटर नितीश राणा क्रिकेट जगत के शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। आईपीएल में नितीश राणा का काफी नाम है। आईपीएल 2025 में नितीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ में खरीदा। इससे पहले वह सात सीजन तक कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा रहे थे। वहीं, नितीश राणा की फैन फॉलोइंग भी बहुत बड़ी है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनके करीब एक मिलियन फॉलोअर्स हैं। नितीश राणा के फैंस के लिए खुशखबरी है, वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है। आपको बता दें कि नितीश राणा के घर एक नहीं, बल्कि दो खुशखबरी आने वाली हैं। आपको दिखाते हैं नितीश राणा की पोस्ट।
नितीश राणा जल्द ही दो बच्चों के बनेंगे पिता
नितीश राणा ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी वाइफ के साथ कार में बैठे हुए हैं। तस्वीर में नितीश राणा अपनी वाइफ के बेबी बंप पर हाथ रखे हुए हैं। पोस्ट के कैप्शन पर उन्होंने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए लिखा, "स्टेडियम से लेकर साइट विजिट तक, अब हमारी सबसे बड़ी परियोजना पर आते हैं - दो छोटे साथी जल्द ही आ रहे हैं।"
आपको बता दें कि नितीश राणा और सांची मारवाह जल्द ही दो प्यारे से बच्चों के पेरेंट्स बनने वाले हैं। उनके घर एक साथ दो बच्चों का आगमन होगा। फैंस उन्हें इस खास पल की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
सांची मारवाह और नितीश राणा ने 6 साल पहले की थी शादी
नितीश राणा की पत्नी सांची मारवाह की बात करें तो वह खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। सांची मारवाह की खूबसूरती पर नितीश राणा अपना दिल हार गए थे। शादी से पहले नितीश और सांची ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था। दोनों ने आपसी सहमति से 2018 में सगाई कर ली थी और उसके कुछ महीने बाद 2019 में शादी कर ली थी। दोनों आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। हसबैंड-वाईफ के साथ-साथ दोनों के बीच दोस्ती वाला भी बॉन्ड है।
सांची मारवाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। नितीश जब आईपीएल का हिस्सा थे, तो सांची मारवाह उन्हें कई बार मैदान में चीयर करती हुई स्पॉट की गई थीं।