West Indies Masters vs Australia Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का दूसरा मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मैच में वेस्टइंडीज ने आखिरी ओवर में 7 विकेट से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में जीत के साथ अपना खाता खोला। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 216/8 का स्कोर बनाया, जवाब में वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 220/3 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली। इस मैच में गेंदबाजों की हालत खराब हो गई, क्योंकि दोनों ही तरफ के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए।
शेन वॉटसन के बल्ले से आया IML 2025 का पहला शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। बेन डंक ने 11 गेंदों में 15 रन बनाए और चौथे ओवर में 34 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद, कप्तान शेन वॉटसन ने मोर्चा संभाला और धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कैलम फर्ग्यूसन के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। फर्ग्यूसन कुछ खास नहीं कर पाए और उनके बल्ले से 15 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही आए। डैन क्रिश्चियन ने तेजी से रन बटोरे और 15 गेंदों में चार चौकों व दो छक्कों की मदद से 32 रनों की पारी खेली। एक छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन वॉटसन डटे हुए थे और उन्होंने बेहतरीन अंदाज में शतक पूरा किया। इस धाकड़ खिलाड़ी ने 52 गेंदों में नौ चौके और नौ छक्के की मदद से 107 रनों की पारी खेली। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 216 का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज की तरफ से एश्ले नर्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लेंडल सिमंस और ड्वेन स्मिथ की तूफानी पारियां
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को ड्वेन स्मिथ ने क्रिस गेल के साथ मिलकर तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। स्मिथ ने 29 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। गेल ने निराश किया और वह 12 गेंदों में सिर्फ 11 रन ही बना पाए। कप्तान ब्रायन लार के बल्ले से 31 रन आए। यहां से लेंडल सिमंस (IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं) और चाडविक वाल्टन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 20वें ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। सिमंस ने 44 गेंदों में 94 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें छह चौके और आठ छक्के शामिल रहे। वहीं वाल्टन ने 11 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए।