मैंने तेंदुलकर और गावस्कर को देखा है लेकिन सूर्यकुमार यादव जैसा स्पेशल प्लेयर कभी नहीं देखा, पूर्व कोच ने दी प्रतिक्रिया

Nitesh
सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

मुंबई के पूर्व अंडर-22 हेड कोच विलास गोडबोले ने हाल ही में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव काफी स्पेशल प्लेयर हैं। विलास के मुताबिक उन्होंने तेंदुलकर और गावस्कर जैसे खिलाड़ियों को भी देखा है लेकिन सूर्यकुमार यादव जैसा कोई नहीं है।

सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो पिछले साल वो काफी जबरदस्त फॉर्म में रहे। उन्होंने 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 46.56 की औसत से 1164 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा। वो दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने इस फॉर्मेट में एक हजार से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया।

सूर्यकुमार यादव काफी स्पेशल प्लेयर हैं - विलास गोडबोले

विलास गोडबोले ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले सूर्यकुमार यादव की काफी तारीफ की। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, 'सूर्यकुमार यादव तब भी काफी टैलेंटेड थे। अब हम कह सकते हैं कि उन्हें भारत के लिए और पहले खेलना चाहिए था लेकिन जिस तरह से उन्होंने वापसी की वो काबिलेतारीफ है। मैंने उन्हें मीडियम पेसर के खिलाफ रिवर्स स्वीप लगाते हुए देखा है। मैंने सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर को काफी करीब से देखा है लेकिन सूर्यकुमार यादव काफी स्पेशल हैं।'

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं। टी20 में उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा है लेकिन वनडे में वो उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हालांकि इस साल उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने हाल ही में कहा था कि मुझे पूरा भरोसा है कि सूर्यकुमार यादव अपने बेहतरीन टी20 परफॉर्मेंस को वनडे में भी रिपीट करेंगे। इस साल के 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में उनकी काफी अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर भारत को आईसीसी इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करना है तो फिर सूर्यकुमार यादव का बल्ले के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करना काफी जरूरी है।'

Quick Links