सूर्यकुमार यादव के अंदर मुझे कपिल देव की झलक मिलती है, पूर्व कोच का चौंकाने वाला बयान

Nitesh
सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है
सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर मुंबई के पूर्व कोच सुलक्षण कुलकर्णी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की तुलना 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव से की है। सुलक्षण कुलकर्णी के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के अंदर उन्हें कपिल देव की झलक दिखती है।

सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 46.56 की औसत से 1164 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने मार्च 2021 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया और बहुत ही जल्‍द अपनी छाप छोड़ी। उन्‍होंने दो साल के भीतर ही बड़ी सफलता हासिल की। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्‍लेबाजी से फैंस का दिल जीतने वाले सूर्या वनडे क्रिकेट में अभी तक प्रभावित नहीं कर सके हैं। उनका टेस्‍ट डेब्‍यू भी अभी नहीं हुआ है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव केवल 45 रन ही बना सके।

मैंने सूर्यकुमार यादव को खुलकर खेलने की आजादी दी थी - पूर्व कोच

सूर्यकुमार यादव को काफी करीब से जानने वाले मुंबई के पूर्व कोच सुलक्षण कुलकर्णी ने उनको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'मुझे याद है दिलीप वेंगसरकर ने मुझे पहली बार सूर्यकुमार यादव के बारे में बताया था। पहले वो दादर यूनियन स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेलते थे। मैंने उनको मुंबई के लिए अंडर-22 का मैच खेलते हुए देखा है। जब मैं 2011 में मुंबई का कोच बना तो पहली चीज मैंने टीम मैनेजमेंट को कही कि सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से आजाद पंक्षी होंगे। वो उस तरह से खेल सकते हैं जैसा खेलना चाहते हैं और उन्हें कोई कुछ भी नहीं कहेगा।'

उन्होंने आगे कहा 'मैंने सूर्यकुमार यादव को खुलकर खेलने का लाइसेंस दिया क्योंकि उनके अंदर मुझे कपिल देव की झलक मिलती है। जब कपिल देव अपने पूरे लय में होते थे तो उनसे बेहतर कोई नहीं होता था। मैं चाहता था कि सूर्या अपना अटैकिंग गेम खेलें।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now