साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के पूर्व कोच रेयान कैंपबेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऐसे लोगों पर निशाना साधा है, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स की टीम को काफी कम करके आंका था और उनको ज्यादा महत्व नहीं दिया था।
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला धर्मशाला में खेला गया। बारिश की वजह से मैच को 43-43 ओवरों का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 43 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। कप्तान स्कॉट एडवर्डस ने निचले क्रम में 69 गेंद पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली। इस टार्गेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 207 रन बनाकर सिमट गई। टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया और उन्हें एक चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड्स की तरफ से लोगान वैन बीक ने 3 विकेट लिए।
नीदरलैंड्स के पूर्व हेड कोच ने फैंस पर कसा तंज
टीम को मिली इस जीत के बाद नीदरलैंड्स के पूर्व हेड कोच रेयान कैंपबेल ने एक ट्वीट किया और उन लोगों को आड़े हाथों लिया जो नीदरलैंड्स को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
जो भी क्रिकेट फैंस वहां पर हैं और जो अभी भी इस टीम को वर्ल्ड कप में नहीं चाहते हैं। उम्मीद है आप सबने आज के मैच का लुत्फ उठाया होगा।
आपको बता दें कि रेयान कैंपबेल को जनवरी 2017 में नीदरलैंड्स का कोच बनाया गया था। क्रिस एडम्स की जगह उनकी नियुक्ति की गई थी। मई 2022 में कैंपबेल की जगह रेयान कुक को टीम का हेड कोच बना दिया गया था। रेयान कैंपबेल को कार्डियक अरेस्ट की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा था।