पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। उन्होंने सिर्फ आईपीएल (IPL) के परफॉर्मेंस के आधार पर इस टीम का चयन किया है। यही वजह है कि उनकी इस टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने भारत की टी20 टीम का चयन किया। वर्ल्ड कप के लिए अपनी इस टीम में उन्होंने केवल उन्हीं प्लेयर्स का चयन किया है जिनका परफॉर्मेंस आईपीएल 2022 में काफी अच्छा रहा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक टीम का चयन करते समय उन्होंने खिलाड़ियों के रेपुटेशन को ध्यान में नहीं रखा है।
आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को इस टीम का कप्तान बनाया है, जिनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता। केएल राहुल और इशान किशन को उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उन्होंने राहुल त्रिपाठी का चयन किया है जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में क्रुणाल पांड्या का भी चयन किया है। उनके मुताबिक क्रुणाल टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। संजू सैमसन का चयन भी आकाश चोपड़ा ने किया है। फिनिशर के तौर पर आकाश चोपड़ा ने दिनेश कार्तिक का चयन किया है जिन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए काफी रन बनाए थे।
वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में उन्होंने अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए आकाश चोपड़ा की भारतीय टीम इस प्रकार है
केएल राहुल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, दीपक हूडा, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह।