'टीम इंडिया की कैप आसानी से नहीं मिलनी चाहिए, इसे कमाना चाहिए', पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान

Rahul
Australia v India - ODI: Game 2
पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए अपनी राय रखी है

वर्तमान समय में टीम इंडिया (Team India) में एंट्री पाना आईपीएल (IPL) के रास्ते से आसान हो गया है। इसलिए कई युवा खिलाड़ियों को एक सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया की कैप मिल जाती है और सबसे ज्यादा युवा खिलाड़ी टी20 टीम में अपना डेब्यू करते हुए नजर आते हैं। ज्यादा खिलाड़ी होने के चलते चयनकर्ताओं के सामने भी सही और मजबूत टीम का चयन करना मुश्किल हो जाता है। इस विषय पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्वीट करते हुए अपनी राय रखी है। उन्होंने भारतीय कैप को आसानी से न देने की सलाह दी है।

हाल ही में आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बल्लेबाजी कोच बने वसीम जाफर ने टीम इंडिया की कैप को पाने व कमाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा है कि चयनकर्ताओं को पहले आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुनने की जरूरत नहीं है। घरेलू खिलाड़ियों को प्रथम श्रेणी में भी 2 से 3 सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का मौका दें। उन्हें पूरी तरह तैयार होने दें। यही कारण है कि हम खुद को चयन की दुविधा में उलझा लेते हैं। टीम इंडिया की कैप आसानी से और जल्दी नहीं दी जानी चाहिए। बल्कि इसे कमाना आना चाहिए।'

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले कुछ समय में कई युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह दी है। जबकि उन्होंने केवल एक या दो सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है। बीसीसीआई ने अपने लक्ष्य में दो भारतीय टीम बनाने का भी दावा किया है ताकि एक समय पर हो रहे दो टीमों के साथ मैच में भारत की अलग-अलग टीम हिस्सा ले सके। आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने एक सीजन दमदार खेल दिखाया, जिसके बाद उनका घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन औसतन ही रहा है। इसलिए वसीम जाफर ने सलाह देते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को आसानी के साथ राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए।

Quick Links