दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हाल ही में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे हर कोई हैरान है। उनके इस परफॉर्मेंस को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अच्छा है दिनेश कार्तिक का जन्म भारत में हुआ, क्योंकि अगर वो पाकिस्तान में होते तो डोमेस्टिक क्रिकेट भी ना खेल पाते।
दिनेश कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 19 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में उनको टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने की चर्चा काफी ज्यादा देखने को मिली रही है। कार्तिक ने आईपीएल 2022 के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा है। उन्होंने आईपीएल में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर इंडियन टीम में जगह बनाई थी और यहां पर भी एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं।
भारतीय टीम का बेंच स्ट्रेंथ काफी शानदार है - सलमान बट्ट
सलमान बट्ट के मुताबिक दिनेश कार्तिक का परफॉर्मेंस काबिलेतारीफ है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'किस्मत से दिनेश कार्तिक का जन्म भारत में हुआ। अगर वो पाकिस्तान में होते तो इस वक्त डोमेस्टिक क्रिकेट भी ना खेल पाते। यंगस्टर्स भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे अपने बेंच स्ट्रेंथ को लेकर काफी सीरियस हैं और उन्होंने एक बेहतरीन टीम तैयार कर ली है।'
सलमान बट्ट ने आगे कहा 'शुभमन गिल ने वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। दिनेश कार्तिक टीम में एक बेहतरीन फिनिशर के तौर पर खेल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हर दिन बेहतर होते जा रहे हैं। श्रेयस अय्यर भी उपलब्ध हैं। अर्शदीप सिंह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। कुल मिलाकर टीम के पास काफी टैलेंट है।'
आपको बता दें कि कार्तिक ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत टी20 वर्ल्ड कप में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है।