"युजवेंद्र चहल एक खराब स्पिनर हैं"- पाकिस्तान से आया चौंकाने वाला बयान 

New Zealand v India - 3rd T20
New Zealand v India - 3rd T20

पाकिस्तान की तरफ से भारतीय खिलाड़ियों को लेकर आय दिन बयानबाजी देखने को मिलती है और अब फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुर रहमान ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए, भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को बहुत ही साधारण गेंदबाज करार दिया है।

रहमान के मुताबिक चहल के पास कुछ नयापन नहीं है, और कलाई का स्पिनर ज्यादा टर्न नहीं करा सकता। इसके अलावा पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दावा कि यह लेग स्पिनर लाल गेंद की क्रिकेट में सफलता नहीं हासिल कर पायेगा।

नादिर अली पॉडकास्ट पर अब्दुर रहमान ने कहा,

युजवेंद्र चहल एक खराब स्पिनर हैं। आप उन्हें आसानी से मार सकते हैं। उनकी गेंद में कोई फ़ोर्स नहीं है। वह गेंद को बहुत ज्यादा टर्न भी नहीं कराते हैं। ऐसा नहीं लगता कि वह लाल गेंद से पर्याप्त टर्न ले सकते हैं। वह छोटे प्रारूपों के लिए काफी अच्छे हो सकते हैं।

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल भारत के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट में प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं। उनके आंकड़े भी काफी शानदार हैं। चहल ने 72 वनडे और 75 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 121 और टी20 में 91 विकेट अपने नाम किये हैं। वह भारत की तरफ से पुरुष वर्ग में सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

youtube-cover

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज स्क्वाड में शामिल हैं युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल को अभी तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है। वह मौजूदा समय में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं हैं। हालाँकि, दाएं हाथ का यह फिरकी गेंदबाज अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएगा, जिसकी शुरुआत 17 मार्च से होनी है। वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग XI में दावेदारी को मजबूत करने का ऑस्ट्रेलिया की सीरीज अन्य गेंदबाजों के साथ-साथ चहल के लिए भी एक बड़ा मौका है। ऐसे में उनकी कोशिश दमदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी मजबूती से पेश करने की होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now