पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के बेटे ने की खुदकुशी

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर हनीफ के बेटे मोहम्मद जरयाब ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कहा जा रहा है कि अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन नहीं होने के वजह से वो तनाव में था इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जिओ न्यूज के मुताबिक मोहम्मद जरयाब को कहा गया कि उनकी उम्र ज्यादा है इसलिए अंडर-19 टीम में उनका चयन नहीं हो सकता है। वहीं आमिर हनीफ ने कहा है कि उनके बेटे पर ये कहकर दबाव डाला जा रहा था कि उसकी उम्र ज्यादा हो चुकी है। कोचों ने जिस तरह का व्यवहार किया उससे परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली। गौरतलब है जरयाब ने जनवरी में लाहौर में हुए एक अंडर-19 प्रतियोगिता में कराची का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद एक चोट की वजह से उन्हें घर वापस भेज दिया गया था। हालांकि इस चीज का उन्होंने विरोध भी किया था लेकिन उन्हें आश्ववासन दिया गया था कि उन्हें दोबारा टीम में शामिल कर लिया जाएगा। इसके बाद जब वो लौटकर वापस आए तो कहा गया कि उनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है, इसलिए उनको अंडर-19 टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है। जरयाब के पिता ने हनीफ ने कहा कि कोचों और जो लोग देश में अंडर-19 क्रिकेट का संचालन कर रहे हैं उनके द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद उनके बेटे ने ऐसा कदम उठाया है। अब देखना ये है कि इस मामले में आगे होता क्या है। गौरतलब है आमिर हनीफ ने पाकिस्तान के लिए 90 के दशक में 5 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले थे। उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मैच 2 नवंबर 1993 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था और आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच भी श्रीलंका के ही खिलाफ 1995 में खेला था। हालांकि उनका करियर उतना अच्छा नहीं रहा था। 5 मैचो की 4 पारियों में वो सिर्फ 89 रन ही बना पाए थे और गेंदबाजी में 4 विकेट झटके थे।

Edited by Staff Editor