वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय स्पिनर्स की काफी तारीफ की है और कहा है कि इस वर्ल्ड कप में भारतीय स्पिनर्स काफी बेहतरीन हैं। इंतिखाब आलम के मुताबिक कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के सामने बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाई थी और श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी 4 विकेट चटकाए थे। दो मैचों में उन्होंने 9 विकेट चटका दिए थे और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
भारतीय टीम का स्पिन अटैक काफी बेहतरीन है - इंतिखाब आलम
कुलदीप यादव जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं उससे इंतिखाब आलम काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा,
जिस तरह से भारतीय टीम ने एशिया कप में खेला और फाइनल में श्रीलंका को बुरी तरह हराया। उन्हें वर्ल्ड कप में हराना आसान नहीं होगा। भारत का स्पिन अटैक काफी जबरदस्त है। कुलदीप यादव टूर्नामेंट में काफी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। वो हर एक टीम के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे।
कुलदीप यादव को लेकर इससे पहले पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इंजमाम से पूछा गया था कि भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव इतना अच्छा कर रहे हैं जबकि पाकिस्तान के स्पिनर्स उतना अच्छा नहीं कर पा रहे हैं, इसकी क्या वजह है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं कुलदीप यादव को सेलेक्ट नहीं कर सकता। हमारे पास जो स्पिनर हैं उनको ही खिलाना पड़ेगा।
आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने पिछले कुछ समय से जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसकी वजह से वर्ल्ड कप में उनसे उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं।