पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा के ऊपर टॉस में बेईमानी का लगाया आरोप

India Cricket WCup
रोहित शर्मा के ऊपर लगाया गया बड़ा आरोप

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऊपर एक बड़ा आरोप लगा दिया है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ऊपर टॉस में बेईमानी का आरोप लगाया है। सिकंदर बख्त के मुताबिक रोहित शर्मा जब टॉस के लिए सिक्का उछालते हैं तो जान-बूझकर इतनी दूर फेंकते हैं कि विरोधी टीम का कप्तान उसे देख ही ना पाए।

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। भारत की तरफ से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया, जबकि मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए 397 रन बना दिए और न्यूजीलैंड की टीम ये टार्गेट हासिल नहीं कर पाई।

रोहित शर्मा टॉस के वक्त चीटिंग करते हैं - सिकंदर बख्त

पाकिस्तान के जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान सिकंदर बख्त ने रोहित शर्मा के ऊपर ये बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा,

अगर आप ध्यान से देखें तो जब भी रोहित शर्मा टॉस के लिए सिक्का उछालते हैं तो फिर वो इसे विरोधी टीम के कप्तान से काफी दूर फेंकते हैं। ये इतना दूर होता है कि सामने वाला कप्तान देख ही नहीं पाता है कि टॉस में क्या आया। इस चीज का फायदा रोहित शर्मा उठा लेते हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से इस बार भारत के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए हैं। उनके एक पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने पिच और गेंद से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भारत के गेंदबाजों को अलग गेंद दी जाती है, ताकि उस गेंद से स्विंग और सीम मिल सके। इसके अलावा पिच भी उनकी बल्लेबाजी के वक्त दूसरी होती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now