पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान अज़हर अली की कप्तानी लगातार सवालों के घेरे में है, इंग्लैंड के हाथो 1-4 से सीरीज़ में हार झेलने के बाद अज़हर को कप्तानी से हटाए जाने की बात पाकिस्तान में ज़ोरों पर है। ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अज़हर अली से भी पूछा है कि क्या वह कप्तानी करना चाहते हैं, इस पर अज़हर ने साफ़ कहा कि उनका इरादा कप्तानी छोड़ने का नहीं है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और टी20 टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद आफ़रीदी ने भी अज़हर अली पर भरोसा रखने की बात कही है। ''मुझे नहीं लगता कि सिर्फ़ 20 या 22 मैचो के बाद आप इस फ़ैसले पर आ जाएं कि अज़हर को कप्तानी से हटा दिया जाए। मेरे हिसाब से एक कप्तान को कम से कम 35 मैचो में बिना रोक टोक के कप्तानी का मौक़ा देना चाहिए। अज़हर एक खिलाड़ी के तौर पर अपने आप को साबित कर चुके हैं और अब एक कप्तान के तौर पर भी उन्हें टीम को तैयार करने का मौक़ा मिलना चाहिए।'' :वसीम अकरम साथ ही साथ अकरम ने इस ओर भी इशारा किया कि सरफ़राज़ अहमद को वनडे कप्तान बनाने की जल्दबाज़ी पीसीबी को नहीं करना चाहिए। वसीम अकरम के साथ साथ एक और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफ़रीदी ने भी अज़हर अली का साथ दिया है। ''हमें अज़हर को अभी और मौक़े देने चाहिए, उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए कि उन्हें कप्तानी पर रखना चाहिए या नहीं। इतने कम समय में उन्हें कप्तानी से हटाने का फ़ैसला सही नहीं कहा जा सकता है।'' : शाहिद आफ़रीदी वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ यूएई में होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए पाकिस्तान टी20 क्रिकेट का ऐलान तो हो गया है लेकिन वनडे टीम की घोषणा बक़रीद के बाद होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार ख़ान फ़िलहाल मेडिकल चेकअप के लिए इंग्लैंड गए हुए हैं।