भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त लगातार रोटेशन पॉलिसी अपना रही है और इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत ऐसा करके अपनी टीम को खराब कर रहा है। उनके मुताबिक खिलाड़ियों को इतना ज्यादा रोटेट नहीं किया जाना चाहिए।
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने काफी ज्यादा प्रयोग किए। ऋषभ पंत से ओपन कराया गया। इसके बाद तीसरे टी20 मैच से कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया और इसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
राशिद लतीफ ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान इसको लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'आप ऋषभ पंत को टॉप ऑर्डर में खिला रहे हैं लेकिन वो निचले क्रम में खतरनाक बल्लेबाज हैं। पावरप्ले में तो कोई भी बल्लेबाज खेल सकता है। टॉप-10 रैंकिंग में से 9 प्लेयर ओपनर हैं। मैच होता है नीचे से। अगर श्रेयस अय्यर निचले क्रम में आकर 28 रन बना रहे हैं तो टॉप ऑर्डर में 30 रन बनाने से ये कहीं ज्यादा अच्छा है।'
भारतीय टीम ज्यादा बदलाव करके टीम खराब कर रही है - राशिद लतीफ
राशिद लतीफ ने आगे कहा 'मेरे हिसाब से भारतीय टीम ने काफी ज्यादा बदलाव कर दिए। जिस तरह के फॉर्म में वो थे उसे देखते हुए उन्हें ये सीरीज 3-0 से जीतनी चाहिए थी। जब आप किसी सीरीज में इतनी अच्छी पकड़ बना लें तो फिर उसे छोड़ना नहीं चाहिए। ये चीज ऑस्ट्रेलिया में है। अपनी टीम ये खुद खराब कर रहे हैं। आप रोहित शर्मा और केएल राहुल से ऊपर किसी खिलाड़ी को नहीं रख सकते हैं। हां कभी-कभी कोई प्लेयर खराब फॉर्म में जरूर होता है।'
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।