दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ लोनवाबो सोसोबे को अचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके बाद उनपर 8 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी घरेलू क्रिकेट T20 सीरीज RAM SLAM के दौरान मैच फिक्सिंग की थी। जिसके बाद अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने तेज़ गेंदबाज़ के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (सीएसए) के एक सूत्र ने बताया "काफी लम्बी जांच पड़ताल के बाद लोनवाबो सोसोबे को अचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया गया है, यह जांच उनके खिलाफ अक्टूबर 2015 से चल रही थी, जिसके बाद अब इसका नतीजा सामने आया है। इसका दोषी पाए जाने के बाद उनपर 8 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। इतना ही नहीं लोनवाबो सोसोबे को कोचिंग से भी रोक दिया गया है।" बताते चलें कि 33 वर्षीय लोनवाबो सोसोबे ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 5 टेस्ट, 61 एकदिवसीय और 23 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 2009 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। दक्षिण अफ़्रीकी टीम की तरफ से उन्होंने अपना आखिरी मैच 2014 में खेल था। इसके अलावा उन्होंने 61 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले हैं, जहां उन्होंने टेस्ट में 9, एकदिवसीय में 94 तथा टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 18 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा प्रथम श्रेणी में उनके नाम 201 विकेट हैं। अपनी सटीक लाइन लेंग्थ की बदौलत विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को हमेशा परेशान करने वाले लोनवाबो सोसोबे के अलावा और भी कई ऐसे दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी हैं, जो पहले भी मैच फिक्सिंग के दोषी पाए जा चुके हैं। उनमें गुलाम बोदी, पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ ए. पीटरसन आदि जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि सीएसए द्वारा इन खिलाड़ियों पर जुर्माने के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट खेलने से भी बर्खास्त किया जा चुका है, जिसके बाद अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सख्त कदम उठाते हुए अपने एक खिलाड़ी पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। इससे अन्य खिलाडियों को सीख मिलेगी या नहीं, यह तो वक़्त ही बताएगा।