दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान जोहान बोथा अब ऑस्ट्रेलिया की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। इस बात की पुष्टि उनकी बिग बेश लीग (बीबीएल) की टीम सिडनी सिक्सर ने की है। इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के नागरिक भी बन गए हैं। सिडनी सिक्सर टीम की आधिकारिक वेबसाइट के हवाले से जोहान बोथा ने कहा "इसमें कुछ समय लगा लेकिन इसको पूर्ण रूप से पाने के बाद हम बिलकुल खुश हैं" "जब हम चार साल पहले दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया आए थे, तब ऐसा कुछ भी हमारे मन में नहीं था, लेकिन जैसे-जैसे वक़्त आगे बढ़ा, इस लिहाज़ से हम ऑस्ट्रेलिया में अच्छी तरह से बस गए, यह मेरे परिवार के भविष्य के लिए एक अच्छा कदम है": जोहान बोथा पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर जोहान बोथा ने कहा "सिडनी में हमारे पिछले 6 हफ्ते काफी अच्छे गुज़रे हैं, यह हमारे लिए साल के खूबसूरत पलों में से एक हैं और हमने इन लम्हों को बड़ी खूबसूरती के साथ महसूस किया है, हम आगे भी इन लम्हों का मज़ा लेना चाहते हैं" "एक टीम के रूप में, हम वास्तव में ज़ोरदार वापसी करना चाहते हैं और हम साबित करना चाहते हैं कि आखिर क्यों सिडनी सिक्सर बिग बेश प्रतियोगिता में एक बेहतरीन टीम है, इसपर हमने पिछले सत्र से अच्छा काम किया है, लेकिन हम अच्छा नहीं खेल सके थे क्योंकि हमारी टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, लेकिन यह कोई बहाना भी नहीं है": जोहान बोथा इसके बाद जोहान बोथा ने कहा "मुझे उम्मीद है कि मोइसिस हेनरिक्स और मैं दोनों मिलकर अच्छा क्रिकेट खेलेंगे, वास्तव में उन्होंने अभी तक अच्छा क्रिकेट खेला है, इसी के साथ हम आगमी क्रिकेट की तैयार कर रहे हैं और हम आगे अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं" आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जोहान बोथा ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 78 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, 40 टी20 और 5 टेस्ट मैच खेले हैं। जहाँ उन्होंने 893 रन बनाए हैं और 126 विकेट अपने नाम किए हैं।